मजदूरों की ज़िंदगी का कोई भरोसा नहीं..
लगातार हम मुंबई नासिक हाइवे पर मजदूरों की परेशानी आपको बता रहे हैं, आज भी यही कर रहा था.. सुबह 10 बजे के करीब वासिंद में हमारी मुलाकात मोहम्मद जावेद से हुई.. अपने परिवार और गाँव के कुछ लोगों को मिलाके करीब 20 लोग टेम्पो से जा रहे थे
लगातार हम मुंबई नासिक हाइवे पर मजदूरों की परेशानी आपको बता रहे हैं, आज भी यही कर रहा था.. सुबह 10 बजे के करीब वासिंद में हमारी मुलाकात मोहम्मद जावेद से हुई.. अपने परिवार और गाँव के कुछ लोगों को मिलाके करीब 20 लोग टेम्पो से जा रहे थे
इस पूरे टेम्पो में करीब 20 लोग सवार थे.. मोहम्मद जावेद ने अपने बच्चों और बीवी को अपने साथ आगे बिठाया था, रात को गाड़ी खराब होने के वजह से एक जगह पर रुकाई हुई थी, उसे ठीक करवा कर यह लोग आगे के लिए निकल पड़े
इस खबर को शूट करने के बाद हम भी आगे बढ़ गए.. दिन भर और कई मजदूरों से मिले, उनकी परेशानी को समझा और उसकी रिपोर्टिंग की.. शाम को जब लौटकर आए तो देखा जिस टेम्पो पर हमने सुबह स्टोरी की थी, उस टेम्पो का एक्सीडेंट हो गया है, सामान हाइवे पर ही पड़ा हुआ था, लेकिन कोई मौजूद नहीं
बाद में पता चला कि एक सफेद गाड़ी ने पीछे से टक्कर मारी, टेम्पो पलट गया मोहम्मद जावेद की मौत हो गई। सुबह जिस व्यक्ति को हमने संभाल कर जाने कहा था, शाम होते होते उसकी मौत की खबर सुनकर रौंगटे खड़े हो गए, बीवी और बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है, बच्चों के सिर में चोट लगी है
आपको यह सब बता रहे हैं क्योंकि अब इस परिवार के पास कुछ भी नहीं बचा है। हमने स्थानीय नेताओं से बात कर उनके इलाज की व्यवस्था तो की है,पर इसके अलावा वो कैसे घर जाएं इसका जवाब हमारे पास भी नहीं है। अस्पताल जाकर बड़ी हिम्मत कर उनकी बीवी से नंबर माँगा ताकि मदद कर सकें
संपर्क 9359616141
संपर्क 9359616141
उन्होंने रोते हुए मुझसे पूछा कि मेरे बच्चों का क्या होगा, बाहर जो दूसरे मजदूर थे, उन्हें भी नहीं पता कि क्या करना है। आपको उन मजदूरों का भो संपर्क देता हूँ, अगर हो सके तो उनकी मदद कर दीजिए
संपर्क: 9307700104
संपर्क: 9307700104
स्थानीय शिवसेना नेता आकाश सावंत ने अब कहा है कि मजदूरों को उनके गाँव भेजने के लिए बस का इंतेज़ाम किया जा रहा है,शव को बच्चे और बीवी के साथ वापस भिवंडी भेज रहे हैं, वहाँ उनके कोई रिश्तेदार हैं। लेकिन यह सब देख कर समझिए कि मजदूर किन हालात में जा रहे हैं, उन छोटे बच्चों का क्या होगा
Read on Twitter